दक्षिण भारत का अपना पहला संयंत्र तमिलनाडु में स्थापित करेगी डाबर: मंत्री राजा |

दक्षिण भारत का अपना पहला संयंत्र तमिलनाडु में स्थापित करेगी डाबर: मंत्री राजा

दक्षिण भारत का अपना पहला संयंत्र तमिलनाडु में स्थापित करेगी डाबर: मंत्री राजा

:   Modified Date:  August 22, 2024 / 12:34 PM IST, Published Date : August 22, 2024/12:34 pm IST

चेन्नई, 22 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया के राज्य के विल्लुपुरम जिले में 400 करोड़ रुपये की लागत से विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

राज्य के उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा ने कहा कि इसके लिए बृहस्पतिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

राजा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ डाबर इंडिया तमिलनाडु में आपका स्वागत है। बल्कि दक्षिण भारत में आपका स्वागत है। राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की उपस्थिति में आज विल्लुपुरम जिले के तिंडिवनम में एसआईपीसीओटी फूड पार्क में डाबर के साथ दक्षिण भारत में उसका पहला विश्व स्तरीय विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी इस सुविधा में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 250 से अधिक नौकरियों का सृजन होगा।

राजा ने कहा, ‘‘ इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे आस-पास के डेल्टा क्षेत्र के किसानों के लिए कृषि उत्पाद बेचने के नए अवसर खुलेंगे..।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)