डाबर 315-325 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सेसा केयर का अधिग्रहण करेगी |

डाबर 315-325 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सेसा केयर का अधिग्रहण करेगी

डाबर 315-325 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सेसा केयर का अधिग्रहण करेगी

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 05:12 PM IST, Published Date : October 30, 2024/5:12 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दैनिक उपभोग का सामान (एफएमसीजी) और आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी डाबर ने बुधवार को आयुर्वेदिक व्यक्तिगत देखभाल से जुड़ी कंपनी सेसा केयर का 315-325 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अधिग्रहण करने की घोषणा की।

डाबर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सेसा केयर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी को 900 करोड़ रुपये के आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बाजार में विस्तार करने में मदद मिलेगी।

डाबर ने कहा, ‘‘सेसा केयर का उद्यम मूल्य 315-325 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। इसमें 289 करोड़ रुपये का कर्ज भी शामिल है।’’

डाबर ने सेसा केयर के शेयरधारक ट्रू नॉर्थ से 12 करोड़ रुपये के अंकित मूल्य पर 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद के लिए एक समझौता किया है। सेसा में शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी शेयरों की अदला-बदली की जाएगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘हिस्सेदारी के लिए शेयरों की अदला-बदली और सेसा में शेष 49 प्रतिशत संचयी प्रतिदेय वरीय शेयरों के बारे में फैसला मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर विलय की योजना दाखिल करते समय किया जाएगा।’’

डाबर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा कि यह विलय अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने और नए वृद्धि अवसरों का लाभ उठाने के कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

आयुर्वेदिक हेयर ऑयल खंड की तीसरी बड़ी कंपनी सेसा केयर का वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत कारोबार 133.3 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)