डाबर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17.65 प्रतिशत घटकर 417.5 करोड़ रुपये पर |

डाबर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17.65 प्रतिशत घटकर 417.5 करोड़ रुपये पर

डाबर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17.65 प्रतिशत घटकर 417.5 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 04:39 PM IST, Published Date : October 30, 2024/4:39 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दैनिक उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17.65 प्रतिशत घटकर 417.52 करोड़ रुपये रहा है।

डाबर इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 507.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में डाबर का परिचालन राजस्व 5.46 प्रतिशत घटकर 3,028.59 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 3,203.84 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 1.31 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,634.40 करोड़ रुपये रहा।

डाबर ने कहा कि पिछली तिमाही में उच्च खाद्य मुद्रास्फीति और शहरी मांग में कमी के कारण बने चुनौतीपूर्ण मांग के माहौल के बावजूद कंपनी ने अपने प्रमुख ब्रांड में उपभोक्ता जुड़ाव को बढ़ावा देना जारी रखा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)