डी के सुनील ने एचएएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला |

डी के सुनील ने एचएएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

डी के सुनील ने एचएएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 04:45 PM IST, Published Date : August 31, 2024/4:45 pm IST

बेंगलुरु, 31 अगस्त (भाषा) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में इंजीनियरिंग, अनुसंधान और विकास के निदेशक डॉ डी के सुनील ने एक सितंबर, 2024 से कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है। वह सी बी अनंतकृष्णन की जगह लेंगे।

अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि सुनील 1987 में एचएएल में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में शामिल हुए। वे कंपनी में विभिन्न भूमिकाओं में लगभग 37 वर्षों का अनुभव रखते हैं। इस दौरान कंपनी में उन्होंने डिजाइन, उत्पादन, गुणवत्ता वृद्धि और ग्राहक सहायता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एचएएल ने एक बयान में कहा, “उनके नेतृत्व में रडार पावर सप्लाई, वॉयस एक्टिवेटेड कंट्रोल सिस्टम, कंबाइंड इंट्रोगेटर ट्रांसपोंडर जैसी नई तकनीकें विकसित की गईं, जो कंपनी के लिए नए वृद्धि क्षेत्र बन गए हैं।

सुनील ने डेटालिंक्स के लिए आईआईटी कानपुर और वॉयस रिकग्निशन तकनीकों के लिए आईआईआईटी हैदराबाद जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण ने अत्याधुनिक तकनीकों में एचएएल की स्थिति को मजबूत किया।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)