डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर निर्गम मूल्य से 67 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध |

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर निर्गम मूल्य से 67 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर निर्गम मूल्य से 67 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 10:59 AM IST, Published Date : June 26, 2024/10:59 am IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) पाइपिंग समाधान प्रदाता डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (डीडीईएल) का शेयर निर्गम मूल्य 203 रुपये के मुकाबले 67 प्रतिशत उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 60 प्रतिशत चढ़कर 325 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 80.14 प्रतिशत उछलकर 365.70 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर इसने 66.99 प्रतिशत चढ़कर 339 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,246.33 करोड़ रुपये रहा।

डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को निर्गम के आखिरी दिन 99.56 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 418 करोड़ रुपये के आईपीओ में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर और 45.82 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी। निर्गम के लिए मूल्य दायरा 193-203 रुपये प्रति शेयर था।

डी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद व विनिर्माण के जरिए तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)