बंदरगाह शुल्क में कटौती, अधिक जहाज खरीदने से निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिलेगी: बुधिया |

बंदरगाह शुल्क में कटौती, अधिक जहाज खरीदने से निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिलेगी: बुधिया

बंदरगाह शुल्क में कटौती, अधिक जहाज खरीदने से निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिलेगी: बुधिया

:   Modified Date:  September 20, 2024 / 08:40 PM IST, Published Date : September 20, 2024/8:40 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) उद्योग मंडल सीआईआई की राष्ट्रीय निर्यात आयात समिति के चेयरमैन संजय बुधिया ने शुक्रवार को कहा कि कुछ बंदरगाह शुल्कों में कटौती और शिपिंग कॉरपोरेशन के अतिरिक्त कंटेनर जहाज खरीदने जैसे कदमों से निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इन पहलों से निर्यात परिचालन को आसान बनाकर भारतीय उद्योग को काफी लाभ होगा।

पैटन समूह के प्रबंध निदेशक बुधिया ने कहा, ‘‘इस कदम से लॉजिस्टिक अड़चनें कम होंगी, निर्यातकों के लिए लागत दक्षता बढ़ेगी और वैश्विक बाजारों में भारतीय वस्तुओं की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार होगा।’’

उन्होंने कहा कि उद्योगों को सुगम व्यापार प्रवाह, आपूर्ति में लगने वाले समय में कटौती और लागत में कमी का अनुभव होगा, जिससे निर्यात में वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और भारतीय उत्पाद अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक बनेंगे।

बुधिया ने कहा कि ये उपाय माल की ढुलाई से जुड़ी समग्र लागत को कम करके निर्यात प्रतिस्पर्धा में भी काफी सुधार करेंगे और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय निर्यात को अधिक प्रतिस्पर्धी मूल्य पर लाने में मदद करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे नए निर्यातकों, खासकर छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी, जो पहले उच्च लॉजिस्टिक लागतों से हतोत्साहित थे।’’

उन्होंने कहा कि बंदरगाह स्तर पर कम लागत से व्यापार की मात्रा में भी वृद्धि हो सकती है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers