सीमा शुल्क में कटौती से मूल्यवान धातु के आभूषण, हिस्से होंगे सस्ते |

सीमा शुल्क में कटौती से मूल्यवान धातु के आभूषण, हिस्से होंगे सस्ते

सीमा शुल्क में कटौती से मूल्यवान धातु के आभूषण, हिस्से होंगे सस्ते

Edited By :  
Modified Date: February 1, 2025 / 08:05 PM IST
,
Published Date: February 1, 2025 8:05 pm IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) बजट में सीमा शुल्क कम किये जाने से आयातित आभूषण और मूल्यवान धातुओं से बने हिस्से सस्ते होंगे। सरकार ने इन पर मूल सीमा शुल्क को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।

शनिवार को पेश वित्त वर्ष 2025-26 के बजट दस्तावेज के अनुसार आभूषण सामान और हिस्से तथा सोना और चांदी के बर्तनों के हिस्सों के सामानों पर मूल सीमा शुल्क कम किया जाएगा।

वित्त मंत्री सीतारमण ने प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर आयात शुल्क 25 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, इसने प्लैटिनम फाइडिंग्स पर 1.4 प्रतिशत का कृषि अवसंरचना और विकास उपकर लगाने की घोषणा की।

सरकार ने प्लैटिनम और सोने की मिश्रधातुओं के लिए एक अलग एचएस कोड का भी प्रस्ताव किया है।

कामा ज्वेलरी के प्रबंध निदेशक कॉलिन शाह ने कहा, ‘‘भारत जैसे देश अपनी उच्च आभूषण खपत के लिए जाना जाते हैं, ऐसे में इस कदम से निश्चित रूप से घरेलू बाजार में खासकर लक्जरी खंड में मांग बढ़ेगी।’’

उन्होंने बयान में कहा कि प्लैटिनम और सोना मिश्र धातुओं के लिए एक अलग एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड का प्रावधान एक और सकारात्मक कदम है जो गड़बड़ियों को रोकेगा।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)