सीटीआरएलएस तेलंगाना में ‘एआई डाटासेंटर क्लस्टर’ की करेगा स्थापना |

सीटीआरएलएस तेलंगाना में ‘एआई डाटासेंटर क्लस्टर’ की करेगा स्थापना

सीटीआरएलएस तेलंगाना में ‘एआई डाटासेंटर क्लस्टर’ की करेगा स्थापना

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 12:47 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 12:47 pm IST

हैदराबाद, 22 जनवरी (भाषा) सीटीआरएलएस डाटासेंटर्स लिमिटेड ने 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ राज्य में अत्याधुनिक ‘एआई डाटासेंटर क्लस्टर’ स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) से इतर इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया।

यहां मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ प्रस्तावित ‘एआई डेटासेंटर क्लस्टर’ की क्षमता 400 मेगावाट होगी, जिसमें 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस परियोजना से 3,600 नौकरियों (प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष) का सृजन होगा। इससे कर राजस्व में वृद्धि के जरिये राज्य की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।’’

विज्ञप्ति में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री डी. श्रीधर बाबू के हवाले से कहा गया, ‘‘ सीटीआरएलएस के साथ यह सहयोग तेलंगाना को डिजिटल बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी में वैश्विक स्तर पर अग्रणि बनाने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ‘एआई डेटासेंटर क्लस्टर’ न केवल राज्य की आईटी क्षमताओं को बढ़ाएगा बल्कि रोजगार के पर्याप्त अवसर भी सृजित करेगा, जो समावेशी विकास के हमारे दृष्टिकोण में योगदान देगा।’’

सीटीआरएलएस डाटासेंटर्स लिमिटेड के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीधर पिन्नापुरेड्डी ने कहा, ‘‘ हम इस परिवर्तनकारी परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ सहयोग कर खुश हैं। ‘एआई डेटासेंटर क्लस्टर’ नवाचार, स्थिरता तथा डिजिटल बुनियादी ढांचे में नए मानक स्थापित करेगा। हमें तेलंगाना की विकास गाथा में योगदान देने पर गर्व है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers