नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) कृषि रसायन क्षेत्र की कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने सोमवार को कहा कि उसने बेंगलुरु स्थित आईएंडबी सीड्स का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने कहा कि भारत में सब्जी और फूल के बीज कारोबार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए उसने यह अधिग्रहण किया है।
क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दो प्रमुख शेयरधारकों से शेयर खरीदने के साथ सौदा पूरा हो गया है। शेयर हस्तांतरण पिछले सप्ताह दिवाली के दिन पूरा हुआ।’’
कंपनी ने हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया।
अधिग्रहण के लिए वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से जुटाया गया है और यह क्रिस्टल क्रॉप की बीज कारोबार में पांचवीं और कुल मिलाकर 12वीं खरीद है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह अधिग्रहण हमारे 400 करोड़ रुपये के बीज कारोबार में 30 प्रतिशत का योगदान देगा।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी आईएंडबी सीड्स के प्रमुख ब्रांड ‘इंडस’ और ‘एसपीएस’ को बरकरार रखेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)