नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) कृषि रसायन कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने रविवार को कहा कि उसने चुनिंदा एशियाई बाजारों में बिक्री के लिए जर्मनी के बायर एजी से हर्बिसाइड सक्रिय घटक एथोक्सीसल्फ्यूरॉन का अधिग्रहण किया है।
क्रिस्टल क्रॉप ने बताया कि इस सौदे से उसकी आय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
इस अधिग्रहण में बायर के ‘सनराइस’ ट्रेडमार्क और एथोक्सीसल्फ्यूरॉन युक्त मिश्रण उत्पाद के साथ ही सभी संबंधित पंजीकरण शामिल हैं।
इस रसायन का उपयोग चावल और अनाज की फसलों में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
यह क्रिस्टल का 13वां रणनीतिक अधिग्रहण है और उसने बायर से दूसरी खरीद की है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाकिस्तान के लिए 20 अरब डॉलर के कर्ज पैकेज को…
2 hours ago