कमजोर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव नरम

कमजोर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव नरम

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों के सौदे घटाये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,602 रुपये प्रति बैरल रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 रुपये या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,602 रुपये प्रति बैरल रह गयी। इसमें 10,188 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.46 प्रतिशत गिरकर 92.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.34 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

भाषा रिया अजय

अजय