नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौलातेल खली की कीमत एक रुपये की तेजी के साथ 2,710 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में बिनौलातेल खली के अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत एक रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,710 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। इसमें 7,770 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार में मवेशीचारा बनाने वाली कंपनियों की बढ़ती मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बिनौलातेल खली वायदा कीमतों में तेजी आई।
भाषा योगेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)