नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार घटा दिया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल का भाव 1.51 प्रतिशत गिरकर 6,440 रुपये प्रति बैरल हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का फरवरी माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 99 रुपये यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 6,440 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 5,300 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से कच्चा तेल वायदा कीमतों में सुस्ती दर्ज की गई।
वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.80 प्रतिशत कमजोर होकर 77.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव न्यूयॉर्क में 0.64 प्रतिशत गिरकर 83.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)