नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) हाजिर मांग घटने के बाद प्रतिभागियों के सौदे घटाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 20 रुपये घटकर 5,885 रुपये प्रति बैरल रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में कच्चे तेल के अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 20 रुपये या 0.34 प्रतिशत घटकर 5,885 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 5,810 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के दांव घटाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रही।
वैश्विक स्तर पर, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.92 डॉलर प्रति बैरल पर जबकि न्यूयॉर्क में ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 71.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
भाषा
निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)