स्टार्टअप सप्लाई6 में क्रिकेटर डिविलियर्स ने किया निवेश |

स्टार्टअप सप्लाई6 में क्रिकेटर डिविलियर्स ने किया निवेश

स्टार्टअप सप्लाई6 में क्रिकेटर डिविलियर्स ने किया निवेश

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 04:08 PM IST, Published Date : July 2, 2024/4:08 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ए बी डिविलियर्स पोषण स्टार्टअप सप्लाई6 में निवेश करने के साथ ही इसके ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर भी जुड़ गए हैं।

बेंगलुरु स्थित स्वास्थ्य खाद्य ब्रांड सप्लाई6 ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने डिविलियर्स की तरफ से निवेश की गई राशि का खुलासा नहीं किया।

स्टार्टअप फर्म ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक साझेदारी डिविलियर्स की एथलेटिक उत्कृष्टता को जरूरी पोषक तत्वों के प्रति सप्लाई6 के समर्पण से जोड़ती है।’’

डिविलियर्स ने इस साझेदारी पर कहा, ‘‘ब्रांड का तेजी से विस्तार प्रभावशाली है, और मैं स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के अपने मिशन का समर्थन करने को उत्सुक हूं।’’

सप्लाई6 के सह-संस्थापक राहुल जैकब ने कहा, ‘‘डिविलियर्स अपने करियर और स्वास्थ्य दोनों के प्रति अपने गतिशील नजरिये की वजह से हमारे ब्रांड के लिए एकदम उपयुक्त हैं। हमें विश्वास है कि यह सहयोग लोगों के साथ हमारे जुड़ाव को बढ़ाएगा।’’

जैकब और वैभव भंडारी ने जनवरी, 2019 में सप्लाई6 की स्थापना की थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)