कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र 2029-30 तक बढ़कर 20.8 अरब डॉलर पर पहुंचेगा : रिपोर्ट |

कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र 2029-30 तक बढ़कर 20.8 अरब डॉलर पर पहुंचेगा : रिपोर्ट

कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र 2029-30 तक बढ़कर 20.8 अरब डॉलर पर पहुंचेगा : रिपोर्ट

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : September 24, 2024/7:00 pm IST

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) भारत के 10.6 अरब डॉलर से अधिक के कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र के वित्त वर्ष 2029-30 तक 10.1 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़कर 20.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी-सक्षम, व्यक्तिगत और टिकाऊ समाधान से कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी।

डेलॉयट की रिपोर्ट – भारत के कॉरपोरेट यात्रा बाजार की खोज: बाजार की गतिशीलता, टीएमसी और उपयोगकर्ता वरीयताओं को समझना – 45 से अधिक यात्रा प्रबंधकों के साक्षात्कार और विभिन्न उद्योगों और अलग-अलग आकार के संगठनों के 160 से अधिक कॉरपोरेट यात्रियों के सर्वेक्षण पर आधारित है।

रिपोर्ट कहती है कि बदलाव के चरण में प्रवेश करते हुए काम करने के नए तरीकों और प्रौद्योगिकी बदलाव पर दांव लगाते हुए भारत का कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र 10.6 अरब डॉलर से अधिक का है और इसके 10.1 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ने और 2029-30 तक दोगुना होकर 20.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)