जम्मू, 14 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहां कहा कि सहकारी समितियां प्रदेश में ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने तथा गोदाम, शीत भंडार गृह सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
सिन्हा ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 70वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह समारोह में सहकारी क्षेत्र में विभिन्न पहल की शुरुआत की।
समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘सहकारी संस्थायें ग्रामीण विकास को गति देकर, गोदामों, कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और संस्थागत वित्तपोषण तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच विकसित करने जैसी पहल की अगुवाई करके ‘विकसित भारत @ 2047’ के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।’’
सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने में समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘नई पहल जम्मू-कश्मीर में सहकारी आंदोलन में युवाओं की अधिक भागीदारी और समावेशन सुनिश्चित करेगी।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपया 17 पैसे टूटकर 85.91 प्रति डॉलर के अबतक के…
47 mins ago