नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि कनेक्टेड फीचर वाली कारों का उसकी कुल बिक्री में हिस्सा तेजी से बढ़कर वर्ष 2024 में 25 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
कंपनी ने कहा कि वर्ष 2019 में कनेक्टेड खूबियों से लैस कारों की बिक्री में हिस्सेदारी लगभग पांच प्रतिशत थी। पिछले पांच साल में वह ऐसे वाहनों की कुल 6.75 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।
कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी की मदद से वाहन में बैठे लोग अन्य वाहनों, इंटरनेट और बाहरी उपकरणों के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं। यह प्रौद्योगिकी सुरक्षा, सुविधा एवं ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने का काम करती है।
हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि खुदरा बिक्री में कनेक्टेड कारों का योगदान 2019 के 4.7 प्रतिशत से बढ़कर पिछले साल 25.7 प्रतिशत हो गया।
फिलहाल कंपनी भारत में जिन 14 मॉडल की बिक्री करती है उनमें से 12 में कनेक्टेड कार वाला फीचर मौजूद है।
हुंदै मोटर इंडिया के प्रमुख (कॉरपोरेट नियोजन) जे वान रयू ने बयान में कहा, ‘‘भारत में कंपनी की कुल पांच लाख बिक्री में से आज कनेक्टेड कारों का हिस्सा महत्वपूर्ण है। तकनीकी-पसंद, सुविधा चाहने वाले और युवा खरीदारों की लगातार बढ़ती संख्या के साथ मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी की मांग तेजी से बढ़ेगी।’’
कंपनी ने 2019 में पहली बार ‘वेन्यू’ मॉडल के साथ कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)