कांग्रेस ने खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों पर कहा, घरेलू आय पर पड़ेगा दबाव |

कांग्रेस ने खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों पर कहा, घरेलू आय पर पड़ेगा दबाव

कांग्रेस ने खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों पर कहा, घरेलू आय पर पड़ेगा दबाव

:   Modified Date:  October 14, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : October 14, 2024/8:51 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की।

मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि यह एक ‘आर्थिक त्रासदी’ है, जो घरेलू आय पर दबाव डालेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि टमाटर, प्याज और आलू जैसी खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमतें एक त्रासदी है, जिसका गरीबों की सेहत और पोषण पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक समय था जब ‘नॉन -बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री शीर्ष की बातें करना बंद नहीं करते थे। लेकिन, टमाटर, प्याज और आलू अब सब्जियों और खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी उछाल की अगुवाई कर रहे हैं। पिछले चार वर्षों में खाद्य मुद्रास्फीति औसतन 6.3 प्रतिशत रही है और यह और भी बदतर होती जा रही है।”

उन्होंने आगे लिखा कि क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2024 में शाकाहारी थाली की कीमत पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़ गई है। सितंबर, 2024 में सब्जियों की कीमतों में 48.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)