प्रतिस्पर्धा आयोग ने बाजार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग के लिए गूगल के खिलाफ जांच का आदेश दिया |

प्रतिस्पर्धा आयोग ने बाजार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग के लिए गूगल के खिलाफ जांच का आदेश दिया

प्रतिस्पर्धा आयोग ने बाजार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग के लिए गूगल के खिलाफ जांच का आदेश दिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: January 7, 2022 11:04 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने शुक्रवार को गूगल के खिलाफ बाजार में मजबूत स्थिति के कथित दुरुपयोग के लिए जांच का आदेश दिया।

सीसीआई ने कहा, ‘‘सुचारू रूप से काम कर रहे लोकतंत्र में समाचार मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है, और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि डिजिटल कंपनी सभी हितधारकों के बीच आय का उचित वितरण निर्धारित करने की प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने के लिए अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग न करे।’’

आयोग ने एक आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया उसका विचार है कि गूगल ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा-4 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है, जो बाजार में मजबूत स्थिति के दुरुपयोग से संबंधित है।

यह आदेश डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन द्वारा दायर एक शिकायत पर आया है। इसमें अल्फाबेट इंक, गूगल एलएलसी, गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गूगल आयरलैंड लिमिटेड के खिलाफ शिकायत की गई थी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)