नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) ने कुछ ठेकों के आवंटन में जीएमआर एयरपोर्ट्स और दिल्ली हवाई अड्डे के खिलाफ प्रतिस्पर्द्धा-रोधी तरीके अपनाए जाने के आरोपों को खारिज कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन जीएमआर समूह के नेतृत्व वाले गठजोड़ दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) द्वारा किया जाता है।
एक गैर सरकारी संगठन ने आरोप लगाया था कि जीएमआर एयरपोर्ट्स ने एकाधिकार वाले तरीके अपनाए और वह हवाई अड्डे पर पार्किंग एवं लाउंज सेवाओं से संबंधित ठेकों के लिए अत्यधिक शुल्क वसूल रहा था।
संबंधित पक्षों की प्रस्तुतियों की समीक्षा करने के बाद सीसीआई ने कहा कि पार्किंग और लाउंज सेवाओं के लिए अनुबंध एक प्रतिस्पर्द्धी बोली प्रक्रिया के जरिये दिए गए थे जो कि परिचालन, प्रबंधन और विकास समझौते के तहत अनिवार्य है।
इस मामले में शिकायत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फ्रापोर्ट एजी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड के खिलाफ भी की गई थी।
प्रतिस्पर्धा कानून के उल्लंघन का कोई प्रथम दृष्टया मामला नहीं पाते हुए सीसीआई ने शिकायत को खारिज कर दिया।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)