प्रतिस्पर्धा आयोग की प्रमुख रवनीत कौर को एनएफआरए के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार

प्रतिस्पर्धा आयोग की प्रमुख रवनीत कौर को एनएफआरए के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 07:46 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) की चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अजय भूषण प्रसाद पांडेय 31 मार्च को एनएफआरए के चेयरपर्सन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कौर को एनएफआरए की चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है।

सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त प्रभार एक अप्रैल, 2025 से तीन महीने की अवधि या नियमित नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए होगा।

एनएफआरए की स्थापना अक्टूबर, 2018 में कंपनी कानून के तहत की गई थी।

सितंबर, 2021 में भी सरकार ने तत्कालीन सीसीआई प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता एनएफआरए चेयरपर्सन के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया था। उसके बाद पांडेय को एनएफआरए का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

भाषा अनुराग अजय

अजय