नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और 20 देशों में भारतीय मिशनों की वाणिज्यिक शाखाओं के अधिकारी सोमवार से यहां शुरू हो रही तीन दिवसीय बैठक में निर्यात बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
एक अधिकारी ने कहा कि इस दौरान वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी छह जनवरी को इन वाणिज्यिक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
अधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय समारोह के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उनमें गैर-शुल्क बाधाओं, लॉजिस्टिक, डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) मामले और एमएआई (बाजार पहुंच पहल) की भूमिका शामिल हैं।
वाणिज्य मंत्रालय इंजीनियरिंग सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स सहित छह प्रमुख उत्पाद श्रेणियों का निर्यात अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन, रूस, ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया सहित 20 फोकस देशों में बढ़ाने की रणनीति तैयार कर रहा है।
अमेरिका और यूरोपीय संघ के देशों सहित ये देश भारत के कुल निर्यात का एक बड़ा हिस्सा हैं।
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल के अलावा उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया भी अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत में तेजी से बढ़ रहा एफडीआई: गोयल
2 hours ago