कॉग्निजेंट सीईओ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से की मुलाकात |

कॉग्निजेंट सीईओ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कॉग्निजेंट सीईओ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 10:14 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 10:14 pm IST

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (भाषा) कॉग्निजेंट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एस ने शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की और राज्य में अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के भारत में सबसे बड़े परिसर के विकास पर चर्चा की। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बैठक में, माझी ने कहा कि राज्य सरकार, कॉग्निजेंट परिसर के विकास के लिए भुवनेश्वर में भूमि आवंटित करेगी और सभी प्रकार की सहायता प्रदान करेगी।

इसमें कहा गया है, ‘‘दोनों ने भुवनेश्वर में कॉग्निजेंट परिसर को भारत में अपना सबसे बड़ा केंद्र बनाने पर चर्चा की।’’

ओडिशा मूल के रवि कुमार एस 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर में थे।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने भुवनेश्वर में कंपनी के मौजूदा केंद्र के विकास पर प्रसन्नता व्यक्त की और विश्वास जताया कि अगले पांच वर्षों में यह और बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने ओडिशा में आईटी क्षेत्र में और अधिक निवेश लाने के लिए उनसे सहयोग मांगा और उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

माझी ने उन्हें उनकी सफलता और प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers