कोचीन शिपयार्ड के ओएफएस को खुदरा निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली : दीपम |

कोचीन शिपयार्ड के ओएफएस को खुदरा निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली : दीपम

कोचीन शिपयार्ड के ओएफएस को खुदरा निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली : दीपम

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 08:08 PM IST, Published Date : October 17, 2024/8:08 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) कोचीन शिपयार्ड के बिक्री पेशकश (ओएफएस) में सरकार को खुदरा निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दो दिन के ओएफएस के जरिये सरकार ने कोचीन शिपयार्ड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1.3 करोड़ शेयर बेचे।

बुधवार को संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से से अधिक अभिदान किया। बृहस्पतिवार को खुदरा निवेशकों के लिए यह निर्गम खुला।

निवेश एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के ओएफएस का दूसरा दिन खुदरा निवेशकों की अच्छी रुचि के साथ बंद हुआ। हम सभी निवेशकों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हैं।”

शेयर बिक्री से सरकारी खजाने को करीब 2,000 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

कोचीन शिपयार्ड में सरकार की फिलहाल 72.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कोचीन शिपयार्ड का शेयर बृहस्पतिवार को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 1.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,559.80 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)