नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने भारतीय बाजार के लिए ‘जैक-अप रिग’ के डिजाइन तथा महत्वपूर्ण उपकरणों के लिए सीट्रियम लेटर्न्यू यूएसए (एसएलईटी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि जहाज विनिर्माण में सीएसएल के अनुभव और एसएलईटी की तकनीकी विशेषज्ञता तथा डिजाइन क्षमताओं के आधार पर इस साझेदारी का मकसद भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई ‘मोबाइल ऑफशोर ड्रिलिंग’ इकाइयों का लाभ उठाना है।
इसमें कहा गया कि यह सहयोग ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सरकार के प्रयासों के अनुरूप है।
भाषा निहारिका रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
31 mins agoभारत के साथ एफटीए वार्ता 2025 की शुरुआत में फिर…
55 mins ago