नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) Cochin Shipyard launches five ships : कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) ने बुधवार को कोच्चि में अपनी निर्माण गोदी से बीएसएफ की जल-प्रभाग के लिए तीन सीमा-चौकी-पोत (एफबीओपी) सहित कुल पांच पोत पेश किए।कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन प्रतिबंधों के बीच यह बिरली उपलब्धि हासिल की है।
read more: जर्मन अधिकारी ने नस्लवादी शब्दों के इस्तेमाल के लिये माफी…
Cochin Shipyard launches five ships : ये तीन एफबीओपी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जल शाखा के लिए बनाए जा रहे ऐसे नौ पोतों की श्रृंखला के हैं। बयान में कहा गया कि इन जहाजों की अभिकल्पना सीएसएल द्वारा स्वयं अपने यहां की गयी है, और इसे भारतीय शिपिंग रजिस्टर द्वारा वर्गीकृत किया गया है।
read more: बॉयज एंड मशीन्स ने शुरू की सर्विसिंग सुविधा
हर एफबीओपी को चार तेज-गति की गश्ती नौकाओं रखने की व्यवस्था के साथ डिजाइन किया गया है। नौकाओं को पोत की क्रेन प्रणाली से पानी में उतारा-उठाया जा सकता है। इन पोतों को भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2020 में भी एक साथ पांच पोत पेश किए थे।
सील हुआ D Mart, Covid-19 Guidelines का उल्लंघन होने पर लिया गया एक्शन, BMC ने की कार्रवाई
भारत में परिवहन के अवसर बहुत बड़े हैं, अभी तक…
2 hours agoगुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर, मुद्रा व जिंस…
2 hours ago