कोका-कोला ने बॉटलिंग इकाई में 40 प्रतिशत हिस्सा जुबिलेंट भरतिया समूह को बेचा

कोका-कोला ने बॉटलिंग इकाई में 40 प्रतिशत हिस्सा जुबिलेंट भरतिया समूह को बेचा

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 03:43 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 3:43 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) दिग्गज शीतल पेय कंपनी कोका-कोला ने भारत में अपने बॉटलिंग कारोबार हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड (एचसीसीबीएल) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी जुबिलेंट भरतिया समूह को बेच दी है।

हालांकि कंपनी ने इस सौदे से जुड़ी राशि का खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्टों में इसके लगभग 10,000 करोड़ रुपये होने की बात कही गई है।

दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान में इस हिस्सेदारी बिक्री की जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, “कोका-कोला कंपनी ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड की मूल कंपनी हिंदुस्तान कोका-कोला होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जुबिलेंट भरतिया समूह के साथ एक समझौता किया है।”

जुबिलेंट भरतिया समूह विविध क्षेत्रों में वैश्विक उपस्थिति वाला कई अरब डॉलर वाला समूह है। वहीं एचसीसीबीएल भारत में कोका-कोला की सबसे बड़ी बोतल निर्माता कंपनी है।

बयान के मुताबिक, ये परिवर्तन और निवेश कोका-कोला के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं, क्योंकि कंपनी दुनिया को नया रूप देने और बदलाव लाने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ा रही है।

कोका-कोला इंडिया के अध्यक्ष संकेत रे ने कहा, “हम भारत में कोका-कोला की प्रणाली में जुबिलेंट भरतिया समूह का स्वागत करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में अपने विविध अनुभव के साथ जुबिलेंट दशकों का समृद्ध अनुभव लेकर आया है जिससे कोका-कोला सिस्टम को गति मिलेगी।”

भारत वैश्विक स्तर पर कोका-कोला का पांचवां सबसे बड़ा बाज़ार है। अटलांटा मुख्यालय वाली यह कंपनी अपनी परिसंपत्तियों में कमी लाने की रणनीति के तहत वैश्विक स्तर पर बॉटलिंग परिचालन की बिक्री कर रही है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers