निजी इस्तेमाल वाले, वाणिज्यिक ब्लॉक से कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर में 34.7 प्रतिशत बढ़ा |

निजी इस्तेमाल वाले, वाणिज्यिक ब्लॉक से कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर में 34.7 प्रतिशत बढ़ा

निजी इस्तेमाल वाले, वाणिज्यिक ब्लॉक से कोयला उत्पादन अप्रैल-नवंबर में 34.7 प्रतिशत बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 01:41 PM IST
Published Date: December 2, 2024 1:41 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) निजी इस्तेमाल वाले तथा वाणिज्यिक ब्लॉक से चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-नवंबर अवधि में कोयला उत्पादन 34.7 प्रतिशत बढ़कर 11.26 करोड़ टन हो गया।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, एक साल पहले इसी अवधि में निजी इस्तेमाल वाले तथा वाणिज्यिक ब्लॉक से कोयले का उत्पादन 8.36 करोड़ टन था।

इन ब्लॉक से अप्रैल से नवंबर के बीच कोयला आपूर्ति सालाना आधार पर 8.93 करोड़ टन से बढ़कर 11.96 करोड़ टन हो गई।

बयान में कहा गया, ‘‘ केवल नवंबर 2024 में इन खदानों से कुल कोयला आपूर्ति 1.61 करोड़ टन रही जिसमें दैनिक औसत आपूर्ति 5.37 लाख टन था। नवंबर 2023 के दैनिक औसत 4.21 लाख टन की तुलना में यह 27.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।’’

कोयला उत्पादन और आपूर्ति में वृद्धि सरकार के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को दर्शाती है। सरकार घरेलू ऊर्जा क्षमताओं को प्राथमिकता देकर और आयात निर्भरता को कम कर पारदर्शी तथा अभिनव शासन के जरिये भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता, बुनियादी ढांचे की वृद्धि और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को रणनीतिक रूप से आगे बढ़ा रही है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)