नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) कोयला मंत्रालय को सात कोयला खदानों के लिए 10 बोलियां प्राप्त हुई हैं।
मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा कि सरकार ने नवंबर में खदान नीलामी के आठवें चरण की शुरुआत करते हुए 39 ब्लॉक को रखा था।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, “सात कोयला खदानों के लिए कुल 10 बोलियां प्राप्त हुई हैं। इनमें दो कोयला खदानों के लिए दो या अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं।”
नीलामी प्रक्रिया के तहत प्राप्त ऑनलाइन बोलियां सोमवार को खोली जाएंगी।
मंत्रालय ने कहा था कि वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के आठवें दौर की शुरुआत कोयला खनन उद्योग में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने और कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
5 hours ago