नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) सरकार ने उम्मीद जताई कि वह चालू वित्त वर्ष में कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से 17 करोड़ टन से अधिक के उत्पादन लक्ष्य को हासिल करे लेगी।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि एक अप्रैल से नवंबर तक कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से उत्पादन सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 10.08 करोड़ टन हो गया।
इस अवधि के दौरान कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला खदानों से कुल प्रेषण सालाना आधार पर 8.02 करोड़ टन से बढ़कर 10.78 करोड़ टन हो गया।
बयान में कहा गया, ”कोयला मंत्रालय 2024-25 में कैप्टिव और वाणिज्यिक कोयला ब्लॉकों से 17 करोड़ टन से अधिक उत्पादन लक्ष्य हासिल करने को लेकर आशावादी है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
3 hours ago