कोलकाता, तीन नवंबर (भाषा) कोल इंडिया को उम्मीद है कि उसकी सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) अपने 2,200 करोड़ रुपये के कुल घाटे को खत्म करके वित्त वर्ष 2025-26 तक फिर से मुनाफे में आ सकती है।
कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद ने कहा कि घाटे में रहने वाली एक अन्य सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड पहले ही लाभांश सूची में शामिल हो चुकी है।
उन्होंने भरोसा जताया कि ईसीएल वित्त वर्ष 2025-26 तक इसी तरह की सफलता हासिल करेगी। कोल इंडिया की सात सहायक कंपनियां हैं।
प्रसाद ने कहा, ”ईसीएल अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस साल 5.4 करोड़ टन के अपने उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष में इसके 2,200 करोड़ रुपये के कुल घाटे में दो-तिहाई को खत्म कर दिया जाएगा। बाकी घाटे को अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद यह लाभांश सूची में फिर से शामिल हो सकेगी।”
उन्होंने कहा कि मानसून के प्रभाव के कारण अगले 3-4 महीने उत्पादन के लिए चुनौतियां पेश करेंगे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)