सीएमआरएस ने इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के इंतजाम को परखा, हरी झंडी का इंतजार |

सीएमआरएस ने इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के इंतजाम को परखा, हरी झंडी का इंतजार

सीएमआरएस ने इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के इंतजाम को परखा, हरी झंडी का इंतजार

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 05:59 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 5:59 pm IST

इंदौर, 25 मार्च (भाषा) मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग की अगुवाई वाले दल ने पिछले दो दिनों के दौरान इंदौर की मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के एक खंड का निरीक्षण किया और अलग-अलग इंतजाम को परखा। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एमपीएमआरसीएल को शहर में मेट्रो रेल का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए सीएमआरएस की अंतिम मंजूरी का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि सीएमआरएस गर्ग की अगुवाई वाले दल ने शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण, सिग्नलिंग के तंत्र, दूरसंचार व्यवस्था और अन्य इंतजामों को तय मानकों पर परखा।

अधिकारी ने बताया कि शहर में पहले चरण में 5.90 किलोमीटर के इस गलियारे पर मेट्रो रेल चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस गलियारे पर मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) सितंबर, 2023 में किया गया था।

अधिकारी के मुताबिक, इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर, 2019 को रखी गई थी। इसके तहत शहर में गोल आकार वाला करीब 31.50 किलोमीटर लंबा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।

भाषा हर्ष राजकुमार अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)