खुदरा कारोबार बंद करने से मुख्य सिगरेट कारोबार पर ध्यान केंद्रित होगा: जीपीआई चेयरपर्सन बीना मोदी |

खुदरा कारोबार बंद करने से मुख्य सिगरेट कारोबार पर ध्यान केंद्रित होगा: जीपीआई चेयरपर्सन बीना मोदी

खुदरा कारोबार बंद करने से मुख्य सिगरेट कारोबार पर ध्यान केंद्रित होगा: जीपीआई चेयरपर्सन बीना मोदी

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 08:21 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 8:21 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (जीपीआई) लिमिटेड की चेयरपर्सन बीना मोदी ने शुक्रवार को कंपनी के खुदरा कारोबार ‘24सेवन’ को बंद करने के फैसले का बचाव किया।

उन्होंने कहा कि ऐसा अपने मुख्य सिगरेट कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया गया है।

गौरतलब है कि ‘24सेवन’ के पीछे बीना मोदी के पुत्र समीर मोदी का दिमाग है, जिनका अपनी मां के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।

शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बीना मोदी ने कहा, ‘‘हमारे मुख्य व्यवसाय पर यह ध्यान दिवंगत वैश्विक प्रबंधन गुरु प्रोफेसर सी के प्रहलाद के ‘मुख्य योग्यता का सिद्धांत’ के अनुरूप है। इस रणनीति के कारण ही हमें अपने खुदरा व्यवसाय 24सेवन को बंद करना पड़ा। कई बार हमें कंपनी और शेयरधारकों के दीर्घकालिक हित में जोखिम उठाना पड़ता है।’’

इस साल जुलाई में गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने कहा था कि वह ‘24सेवन’ ब्रांड के तहत संचालित खुदरा व्यवसाय से बाहर निकलने की योजना पर आगे बढ़ रही है।

एजीएम ने बीना मोदी को प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने और उन्हें पारिश्रमिक के भुगतान के विशेष प्रस्ताव पर भी विचार किया। चूंकि, उनका पारिश्रमिक पांच करोड़ रुपये या कंपनी के शुद्ध लाभ के 2.5 प्रतिशत की सीमा से अधिक है, इसलिए जीपीआई को एक विशेष प्रस्ताव पारित करने की जरूरत है। इस प्रस्ताव को कुल मतदान के 75 प्रतिशत के बहुमत से पारित किया जाना है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers