खुदरा इकाई की बिक्री से बीते वित्त वर्ष में सिटी इंडिया का मुनाफा बढ़कर 13,614 करोड़ रुपये पर |

खुदरा इकाई की बिक्री से बीते वित्त वर्ष में सिटी इंडिया का मुनाफा बढ़कर 13,614 करोड़ रुपये पर

खुदरा इकाई की बिक्री से बीते वित्त वर्ष में सिटी इंडिया का मुनाफा बढ़कर 13,614 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  September 12, 2023 / 06:06 PM IST, Published Date : September 12, 2023/6:06 pm IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) अमेरिकी बैंक सिटी का भारतीय परिचालन से वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ बढ़कर 13,614 करोड़ रुपये रहा है। सिटी द्वारा अपनी खुदरा इकाई की बिक्री एक्सिस बैंक को करने से उसके मुनाफे में उछाल आया है।

यदि खुदरा इकाई की बिक्री से मिले 8,914 करोड़ रुपये के एकमुश्त लाभ को अलग कर दिया जाए, तो बीते वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 4,700 करोड़ रुपये रहा है। यह वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। 2021-22 में बैंक ने 3,727 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन वित्त वर्ष में उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 5.15 प्रतिशत हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4.65 प्रतिशत था।

सिटी ने वित्त वर्ष के दौरान अपने उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार की एक्सिस बैंक को बिक्री का 11,603 करोड़ रुपये का सौदा पूरा किया। बैंक ने बयान में कहा कि कर आदि को निकालने के बाद उसे इस सौदे पर 8,914 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)