संबलपुर (ओडिशा), दो सितंबर (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने झारसुगुडा जिले की इब घाटी में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की 285.05 करोड़ रुपये की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजना की आधारशिला रखी।
एमएफसी का मतलब कोयले को खदान से निकालने के बाद विद्युत संयंत्रों आदि के लिए रवाना किए जाने के बिंदु तक उसका परिवहन है। यह परियोजना एमसीएल की कोयले की आपूर्ति क्षमता में प्रति वर्ष 1.5 करोड़ टन की वृद्धि करेगी।
सीआईएल के चेयरमैन ने बुधवार को एमसीएल के सीएमडी पी के सिन्हा, निदेशक (प्रौद्योगिकी/परिचालनन) ओ पी सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में इब घाटी क्षेत्र में लाजकुरा सिलो की आधारशिला रखी।
भाषा प्रणव
प्रणव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)