चीन में विनिर्माण गतिविधि का प्रमुख सूचकांक अक्टूबर में सकारात्मक हुआ |

चीन में विनिर्माण गतिविधि का प्रमुख सूचकांक अक्टूबर में सकारात्मक हुआ

चीन में विनिर्माण गतिविधि का प्रमुख सूचकांक अक्टूबर में सकारात्मक हुआ

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 10:01 AM IST, Published Date : October 31, 2024/10:01 am IST

बीजिंग, 31 अक्टूबर (एपी) चीन में विनिर्माण पर बारीकी से देखे गए सर्वेक्षण के नतीजे सकारात्मक रहे हैं। सरकारी सांख्यिकी एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

क्रय प्रबंधक सूचकांक बढ़कर 50.1 पर पहुंच गया। सर्वेक्षण में 50 से ऊपर का आंकड़ा पिछले महीने की तुलना में सुधार दर्शाता है। लगातार पांच महीनों की गिरावट के बाद यह पहला सुधार है।

सितंबर के अंत में केंद्रीय बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई कदमों की घोषणा के बाद यह वृद्धि हुई है। निवेशक और व्यवसाय मालिक यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि क्या सरकार अगले सप्ताह चीन के शीर्ष विधायी निकाय की बैठक में अर्थव्यवस्था के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों को मंजूरी देती है।

एपी अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)