चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिकी शुल्क की आलोचना की, लगाया अच्छाई का बदला बुराई से लेने का आरोप |

चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिकी शुल्क की आलोचना की, लगाया अच्छाई का बदला बुराई से लेने का आरोप

चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिकी शुल्क की आलोचना की, लगाया अच्छाई का बदला बुराई से लेने का आरोप

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2025 / 10:44 AM IST
,
Published Date: March 7, 2025 10:44 am IST

बीजिंग, सात मार्च (एपी) चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को अमेरिका पर ‘अच्छाई का जवाब बुराई से देने’ का आरोप लगाया। उन्होंने देश के वार्षिक संसदीय सत्र के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि चीन अमेरिका के ‘मनमाने शुल्क’ का जवाब देगा।

वांग ने कहा कि अमेरिका को फेंटानिल संकट से निपटने में मदद करने के चीन के प्रयासों का जवाब दंडात्मक शुल्कों के रूप में दिया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो रहा है।

वांग ने कहा, “किसी भी देश को यह कल्पना नहीं करनी चाहिए कि वह चीन को दबा सकता है और साथ ही साथ चीन के साथ अच्छे संबंध भी बनाए रख सकता है।”

उन्होंने कहा, “इस तरह के दोहरे कृत्य द्विपक्षीय संबंधों की स्थिरता या आपसी विश्वास के निर्माण के लिए अच्छे नहीं हैं।”

एपी अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)