हांगकांग, 27 जनवरी (एपी) चीन की विनिर्माण गतिविधियों में जनवरी में मंदी दर्ज की गई। श्रमिकों का चंद्र नववर्ष की छुट्टियों के लिए अपने गृहनगर जाना इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, कारखाना प्रबंधकों के सर्वेक्षण पर आधारित क्रय प्रबंधक सूचकांक जनवरी में 49.1 पर आ गया, जबकि दिसंबर 2024 में यह 50.1 था।
सूचकांक के 50 से ऊपर होने का मतलब उत्पादन गतिविधियों में विस्तार जबकि 50 से नीचे का आंकड़ा गिरावट दर्शाता है।
नये ऑर्डर तथा उत्पादन में भी कमी आई है।
गैर-विनिर्माण क्षेत्र के लिए समानांतर क्रय प्रबंधक सूचकांक (जिसमें विनिर्माण तथा सेवाएं शामिल हैं) दिसंबर के 52.2 अंक से फिसलकर जनवरी में 50.2 अंक पर आ गया।
ब्यूरो के वरिष्ठ सांख्यिकीविद् झाओ किंगहे ने कहा कि कारखाना गतिविधियों में गिरावट आंशिक रूप से छुट्टियों के कारण थी।
उन्होंने कहा कि चीन के सबसे बड़े त्यौहार का सार्वजनिक अवकाश मंगलवार से शुरू होगा तथा चार फरवरी तक जारी रहेगा। चीन के लाखों नागरिक छुट्टियों के दौरान अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए शहरों से अपने गृह नगर जाते हैं। इससे वर्ष की शुरुआत में अकसर आर्थिक आंकड़ों में इस तरह का उतार-चढ़ाव देखने काम मिलता है।
चीन की अर्थव्यवस्था 2024 में पांच प्रतिशत वार्षिक दर से बढ़ी, जो मजबूत निर्यात तथा प्रोत्साहन उपायों की बदौलत सरकार के लक्ष्य के तहत रही।
कैपिटल इकोनॉमिक्स की जिचुन हुआंग ने कहा कि हालांकि इस महीने गतिविधियां धीमी रहीं, लेकिन सरकार के प्रयासों के कारण इनमें पुनः तेजी आने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के निराशाजनक आंकड़े, वृद्धि में निरंतर सुधार कायम रखने के नीति-निर्माताओं के लक्ष्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।’’
दूसरी ओर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाने की चेतावनी के बीच देश का निर्यात परिदृश्य भी अनिश्चित बना हुआ है।
एपी निहारिका
निहारिका
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)