हांगकांग, 17 जनवरी (एपी) चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2024 में पांच प्रतिशत रही। यह पिछले साल की तुलना में धीमी है, लेकिन चीन के लगभग पांच प्रतिशत वृद्धि के लक्ष्य के अनुरूप है। आर्थिक वृद्धि को मजबूत निर्यात और हाल के प्रोत्साहन उपायों से मदद मिली है।
सरकार ने शुक्रवार को कहा कि तिमाही आधार पर आर्थिक वृद्धि दर अक्टूबर-दिसंबर में 5.4 प्रतिशत रही।
चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2023 में 5.2 प्रतिशत रही थी।
निर्यात में तेजी का कारण नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ोतरी की आशंका है। इससे निर्यात में तेजी आई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अर्थव्यवस्था सतत रूप से प्रगति के रास्ते पर है…।’’
इसमें कहा गया, ‘‘विशेष रूप से, प्रोत्सहन पैकेज को समय पर लागू करने से समाज के स्तर पर भरोसा बढ़ा है और अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।’’
आर्थिक वृद्धि में विनिर्माण मजबूत इंजन रहा। औद्योगिक उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 5.8 प्रतिशत बढ़ा। उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत बढ़ी।
सालाना आधार पर निर्यात में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि आयात में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कमजोर उपभोक्ता खर्च और इसके परिणामस्वरूप अपस्फीति यानी कम कीमतों के दबाव से जूझ रही है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद देश का पुररुद्धार प्रभावित हुआ है। अर्थव्यवस्था को गति देने वाला संपत्ति क्षेत्र फिलहाल नरमी के चपेट में है, जिससे आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
एपी रमण निहारिका
निहारिका
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)