हांगकांग, 17 अक्टूबर (एपी) चीन ‘श्वेत सूची’ में शामिल आवास परियोजनाओं के लिए उपलब्ध वित्तपोषण की राशि को बढ़ाकर चार हजार अरब युआन (562 अरब डॉलर) करेगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश ने संपत्ति बाजार में मंदी को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है।
आवास एवं शहरी-ग्रामीण विकास मंत्री नी होंग ने बृहस्पतिवार को बीजिंग में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देशभर में 10 लाख शहरी गांवों के पुनर्विकास के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
हाल के हफ्तों में सरकार ने अतिरिक्त उधार पर नकेल कसने से पैदा हुई मंदी के बाद रियल एस्टेट बाजार को स्थिर करने के अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है। कभी चीन की अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान पर रहा संपत्ति बाजार अब एक बोझ बन गया है।
शनिवार को अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वे स्थानीय सरकारों को गैर-आवंटित सरकारी बॉन्ड कोटा से धन का उपयोग करने तथा संपत्ति बाजार को बढ़ावा देने के लिए ऋण सीमा बढ़ाने की अनुमति देंगे।
जनवरी में अधिकारियों ने आवास परियोजनाओं की एक सूची की घोषणा की जो वित्तपोषण के लिए पात्र होंगी। राष्ट्रीय वित्तीय विनियामक प्रशासन के उप निदेशक शियाओ युआनकी ने कहा कि बुधवार तक ऐसी परियोजनाओं के लिए कर्ज 2,230 अरब युआन (313 अरब डॉलर) तक पहुंच गया था।
एपी अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)