रायपुर, 23 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड समेत कई कंपनियों ने छह हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुंबई में आयोजित निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट’ में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से संवाद किया।
उन्होंने बताया कि ‘इन्वेस्टर कनेक्ट मीट’ में अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने राज्य में 2,367 करोड़ के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की। वहीं बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट ने राज्य में विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की इच्छा जताई है, जिसके लिए उन्होंने 700 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि प्लास्टिक और कपड़ा क्षेत्र में अग्रणी वेलस्पन समूह ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना साझा की है। ड्रूल्स कंपनी ने पालतू पशुओं के आहार के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राजनांदगांव में 625 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। कंपनी द्वारा ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 30 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया जाएगा।
इसके साथ ही, क्रिटेक टेक्नोलॉजीज ने राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नन्टेक्स मशीनरी ने 45 करोड़ रुपये और नन्टेक्स इंडस्ट्रीज ने 39.50 करोड़ रुपये, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 80 करोड़ रुपये और विजन प्लस सिक्योरिटी ने 50 करोड़ रुपये के निवेश की योजना साझा की है।
उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ को छह हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन के दौरान आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में अपने उद्योगों के विस्तार के बारे में चर्चा की।
आदित्य बिड़ला ग्रुप की छत्तीसगढ़ में वस्त्र, पेंट और आभूषण के क्षेत्र में निवेश की योजना है। वहीं गोदरेज समूह की कार्यकारी निदेशक तान्या डुबाश ने भी छत्तीसगढ़ में रासायनिक उर्वरक, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ मोल्डेड फर्नीचर निर्माण के क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की है।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्यदूत माइक हैंकी और रूस के महावाणिज्यदूत इवान फेटिसोव से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताते हुए राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल की सराहना की।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के कारण अब तक छत्तीसगढ़ ने लगभग एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। ये प्रस्ताव हाल ही में रायपुर, दिल्ली और मुंबई में आयोजित ‘इन्वेस्टर कनेक्ट समिट’ के दौरान प्राप्त हुए।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने ‘इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट’ में देश के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि ‘हमने नई उद्योग नीति के माध्यम से निवेशकों के लिए लाल कालीन बिछाया है।’ इस दौरान उन्होंने निवेशकों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
मुख्यमंत्री साय ने राज्य की नई ‘औद्योगिक नीति 2024-30’ की खूबियों को साझा करते हुए कहा कि “निवेशकों की पसंदीदा नीति बनाने के लिए हमने ‘न्यूनतम शासन-अधिकतम प्रोत्साहन’ को सूत्रवाक्य के रूप में अपनाया है। इसके अंतर्गत हमने एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की प्रक्रिया को बेहद आसान कर दिया है। एकल खिड़की व्यवस्था के माध्यम से अब मंजूरियां दी जा रही हैं। इससे निवेशकों को खासी राहत मिल रही है।”
भाषा संजीव नोमान अनुराग रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)