Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री साय ने निवेशकों को चौबीसों घंटे समर्थन का भरोसा दिया, निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति पर भी प्रकाश डाला

Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपको देश के विकास इंजन में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। हम आपका लाल-कालीन पर स्वागत कर रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 09:10 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 10:03 PM IST
 'Chhattisgarh Investor Connect', image source: pti

 'Chhattisgarh Investor Connect', image source: pti

HIGHLIGHTS
  • साय ने बेंगलुरु में कारोबारी समुदाय से की मुलाकात
  • CM ने बुधवार को बेंगलुरु में निवेशकों को आश्वासन दिया

बेंगलुरु: ‘Chhattisgarh Investor Connect’ , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को बेंगलुरु में निवेशकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी चिंताओं को सुनने और सहायता प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे।

यहां आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम के दौरान निवेश पर जोर देते हुए साय ने बेंगलुरु में कारोबारी समुदाय को राज्य में खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता से अवगत कराया। उन्होंने निवेशक-अनुकूल औद्योगिक नीति पर भी प्रकाश डाला, जिसे कारोबार सुगमता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

read more: एनबीसीसी, महाप्रीट का महाराष्ट्र में 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए करार

Chhattisgarh Investor Connect: मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपको देश के विकास इंजन में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं। हम आपका लाल-कालीन पर स्वागत कर रहे हैं। हमारी टीम राज्य को निवेश गंतव्य बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।’’

उन्होंने कहा, “राज्य में आपका स्वागत करने और आपको अपना उद्यम स्थापित करने में मदद करने के लिए हमेशा एक टीम तैयार है। राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपके साथ रहूंगा। जब भी आपको मेरी मदद की ज़रूरत होगी, मैं चौबीसों घंटे आपकी बात सुनने के लिए तैयार हूँ।”

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम), इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) और टेक्नोलॉजिस्ट इन्वेस्टर्स एंड एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई), बेंगलुरु के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।

read more: RVNL share price: लगातार छठे दिन भी RVNL के शेयरों की कीमत में बढ़त जारी.. पिछले एक साल में दर्ज की गई 44 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि

1. ‘Chhattisgarh Investor Connect’ कार्यक्रम क्या है?

उत्तर: यह एक पहल है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से निवेशकों को छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति, प्राकृतिक संसाधनों और निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाती है।

2. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने क्या आश्वासन दिया?

उत्तर: मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी चिंताओं को सुनने और सहायता प्रदान करने के लिए 24x7 उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने निवेशकों को राज्य में हरसंभव सहयोग देने का वादा किया।

3. छत्तीसगढ़ सरकार ने किन संगठनों के साथ समझौता (MoU) किया?

उत्तर: राज्य सरकार ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM), इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA), और टेक्नोलॉजिस्ट इन्वेस्टर्स एंड एंटरप्रेन्योर्स (TiE), बेंगलुरु के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।