नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी सीईएससी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 373 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध मुनाफा 363 करोड़ रुपये रहा था।
सीईएससी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय सालाना आधार पर 4,414 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,770 करोड़ रुपये हो गई।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च 4,427 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,314 करोड़ रुपये था।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय वायुयान अधिनियम एक जनवरी से प्रभावी होगा
5 hours ago