मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सीटीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने नुस्ली वाडिया से मुंबई के वर्ली में लगभग 10 एकड़ लीजहोल्ड भूखंड को 1,100 करोड़ रुपये में खरीदा है।
कंपनी ने बताया कि इस भूखंड पर रियल एस्टेट विकास से उसे 14,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
सौदे के तहत कंपनी के मौजूदा पट्टे को स्वामित्व अधिकारों में बदल दिया गया।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस सौदे में 1,100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
भूखंड का विकास इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बिड़ला एस्टेट्स के जरिये किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रुपये में गिरावट से एयर इंडिया के लागत ढांचे पर…
5 hours ago