केंद्र ने महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन खरीद की समयसीमा बढ़ाई |

केंद्र ने महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन खरीद की समयसीमा बढ़ाई

केंद्र ने महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन खरीद की समयसीमा बढ़ाई

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 06:38 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 6:38 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि केंद्र ने राज्य सरकारों के अनुरोध पर महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीद की समयसीमा 31 जनवरी और राजस्थान में चार फरवरी तक बढ़ा दी है।

इससे पहले महाराष्ट्र के लिए 12 जनवरी और राजस्थान के लिए 15 जनवरी की समयसीमा तय की गई थी।

चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘खरीद का काम चल रहा है। हमने राज्य सरकारों के अनुरोध पर महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों में खरीद की समयसीमा बढ़ा दी है।’’

सरकार ने तेलंगाना से 25,000 टन की अतिरिक्त खरीद की भी अनुमति दी है, जो पहले ही 59,508 टन के अपने शुरुआती लक्ष्य तक पहुंच चुका है।

चौहान ने कहा कि अबतक देशभर में सोयाबीन की कुल खरीद 13.68 लाख टन तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र और राजस्थान में यह खरीद, मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत की जा रही है, जिसमें सरकार 4,892 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन खरीद रही है।

चौहान ने कहा कि वह फसल की स्थिति, खरीद की प्रगति, मूल्य प्रवृत्ति और मौसम की स्थिति की समीक्षा के लिए कृषि भवन में सोमवार की साप्ताहिक बैठकें करेंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers