केंद्र ने पंजाब में उत्तरी पटियाला बाईपास के लिए 1,255.59 करोड़ रुपये की मंजूरी दी |

केंद्र ने पंजाब में उत्तरी पटियाला बाईपास के लिए 1,255.59 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

केंद्र ने पंजाब में उत्तरी पटियाला बाईपास के लिए 1,255.59 करोड़ रुपये की मंजूरी दी

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 07:18 PM IST, Published Date : October 17, 2024/7:18 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पंजाब में 28.9 किलोमीटर लंबे चार-लेन वाले उत्तरी पटियाला बाईपास के निर्माण के लिए 1,255.59 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य शहर में यातायात की भीड़ को कम करना, क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाना और माल एवं लॉजिस्टिक्स की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि इस बाईपास से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)