Nitin Gadkari earns lakhs of rupees every month from YouTube

YouTube से हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं नितिन गडकरी, खुद किया खुलासा

Nitin Gadkari earn from YouTube : हाल ही में नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में अपनी यूट्यूब कमाई को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि यूट्यूब से

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2023 / 11:36 AM IST
,
Published Date: August 1, 2023 11:36 am IST

नई दिल्ली : Nitin Gadkari earn from YouTube :  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हमेशा अपने भाषण को लेकर चर्चा में रहते हैं और अक्सर वो दिलचस्प बातें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में नितिन गडकरी ने अपनी कमाई को लेकर खुलासा किया था और बताया था कि हर महीने YouTube से उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए खोला खुशियों का पिटारा, 1 लाख पदों पर भर्ती का किया ऐलान

यूट्यूब पर नितिन गडकरी के 5.64 लाख सब्सक्राइबर

बता दें कि Youtube पर नितिन गडकरी के 5 लाख 64 हजार सब्सक्राइबर हैं और अब तक वो यूट्यूब पर 2500 से ज्यादा वीडियो शेयर कर चुके हैं। नितिन गडकरी के यूट्यूब चैनल पर अब तक 55 मिलियन व्यूज आ चुके हैं।

गडकरी यूट्यूब से हर महीने कमाते हैं 3 लाख रुपये

Nitin Gadkari earn from YouTube :  हाल ही में नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में अपनी यूट्यूब कमाई को लेकर जानकारी दी थी और बताया था कि यूट्यूब से हर महीने उन्हें करीब 3 लाख रुपये आते हैं। गडकरी ने बताया था कि ईमानदारी से कमाना ही मेरा मंत्र है और शॉर्टकट का कभी कोई लाभ नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने किया ऐसा काम, जिसकी वजह से चली गई मेरी बेटी की जान, परिजनों का बड़ा आरोप 

यूट्यूब से ऐसे कमाई करते हैं नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बताया था, ‘मैं हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में अपना भाषण देता हूं। अपने भाषण को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करवा देता हूं।मैंने साल 2015 में अपने चैनल को शुरू किया था। लोग मेरे भाषण को सुनते हैं और यूट्यूब पर अच्छे-खासे व्यूज आते हैं। मेरे भाषण सबसे ज्यादा लोग अमेरिका में सुनते हैं।’

यह भी पढ़ें : बांस के ट्री गार्ड से युवाओं को मिला स्व रोजगार, पौधे को पशुओं से सुरक्षित रखने के लिए उपयोगी 

अगर भ्रष्टाचार हुआ साबित, तो ले लूंगा संन्यास: गडकरी

Nitin Gadkari earn from YouTube :   नितिन गडकरी ने कहा है, ‘देश में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिल सकता है जो यह कह दे कि गडकरी को दो पैसे दिए हैं। अगर एक व्यक्ति भी ऐसा कह दे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। राजनीति पैसा कमाने के धंधा नहीं है. भगवान ने मुझे जितना दिया है, मैं उसमें बहुत खुश हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers