सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर तिमाही का मुनाफा 51 प्रतिशत बढ़कर 913 करोड़ रुपये पर |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर तिमाही का मुनाफा 51 प्रतिशत बढ़कर 913 करोड़ रुपये पर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर तिमाही का मुनाफा 51 प्रतिशत बढ़कर 913 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 03:27 PM IST, Published Date : October 17, 2024/3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़कर 913 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 605 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सेंट्रल बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 9,849 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,412 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,028 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) बढ़कर 3.44 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 3.29 प्रतिशत था।

परिसंपत्तियों पर रिटर्न (आरओए) सालाना आधार पर 0.23 प्रतिशत के सुधार के साथ 0.85 प्रतिशत हो गया।

सितंबर, 2024 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण पर 4.59 प्रतिशत रहीं। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 4.62 प्रतिशत था।

इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.69 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के अंत में 1.64 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)