Center released tax transfer amount to the states | सीएम विष्णुदेव साय ने जताया पीएम का आभार

Tax transfer amount to the states: केंद्र ने राज्यों को जारी की कर हस्तांतरण की राशि.. छग को मिले 5 हजार 895 करोड़ रुपये, CM साय ने जताया आभार

केंद्र सरकार ने आज राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण जारी किया है, जबकि दिसंबर 2024 में 89,086 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया गया था।

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 10:26 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 10:26 pm IST

Center released tax transfer amount to the states : नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण जारी किया है, जबकि दिसंबर 2024 में 89,086 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया गया था।

Read More: MP News: पार्षद के घर में घुसकर मारपीट का मामला, सीएम यादव के निर्देश पर एसआईटी गठित, 8 आरोपी गिरफ्तार

राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने तथा उनके विकास एवं कल्याण संबंधी व्ययों के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए इस माह अधिक राशि हस्तांतरित की जा रही है। जारी की गई राशि का राज्यवार विवरण नीचे तालिका में दिया गया है:

Image

Read More: Delhi Assembly Elections 2025: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, किन नेताओं को कहां से मिली टिकट देखें यहां 

सीएम साय ने जताया आभार

Center released tax transfer amount to the states : मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय ने राशि हस्तांतरण पर आभार प्रकट करते हुए लिखा, “कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को ₹5895.13 करोड़ की अग्रिम किश्त जारी करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का सहृदय धन्यवाद।

यह राशि प्रदेश में पूंजीगत व्यय को गति प्रदान करने के साथ ही, विकसित एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिससे निश्चित ही प्रदेश में जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers